पाक समर्थक ट्रम्प से फिर गले मिलें मोदी: राहुल गांधी
                    
                    
                        
                        16 Oct 2017,
                        
                            342
                        
                    
                    
                    
                 
                    
                  
                    
                        नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर एक बार फिर हमला बोला है। इस बार राहुल गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को गले लगाने की नसीहत दी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रम्प के पाकिस्तान समर्थन वाले एक बयान को ट्वीट कर कहा, ‘अब जल्द ही मोदी जी को राष्ट्रपति ट्रंप को गले लगाने की जरूरत है।‘ दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को पाकिस्तान के नेताओं को बेहतर संबंध बनाने की शुरुआत करने में सहयोग के लिए ट्वीट कर धन्यवाद किया था क्योंकि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में तालिबान चंगुल से अमेरिकी-कनाडाई नागरिकों को बचाने में मदद की थी। ट्रम्प के इसी ट्वीट के स्नैपशॉट को पोस्ट कर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की चुटकी लेते हुए कहा अब समय आ गया है कि मोदी अपने अंदाज में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रम्प से गले मिले क्योंकि अमेरिका के रिश्ते पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बेहतर होते दिख रहे हैं इसका सीधा असर भारत पर पड़ेगा।