महंगी गैस, काम दो वर्ना खाली करो सिंहासन: राहुल गांधी
                    
                    
                        
                        06 Nov 2017,
                        
                            356
                        
                    
                    
                    
                 
                    
                  
                    
                        नई दिल्ली, 06 नवंबर (धर्म क्रान्ति)। कांग्रेस उपाध्यनक्ष राहुल गांधी ने 16 महीने में 19 बार एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है। दरअसल सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर साढ़े चार रुपए तक महंगा हो गया है। सब्सिडी युक्त 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर की नई कीमत अब 495.69 रुपए होगी। राहुल गांधी ने रविवार को एक न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, महंगी गैस, महंगा राशन बंद करो खोखला भाषणय दाम बांधो, काम दो वर्ना खाली करो सिंहासन। सरकार ने सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमतों में 4.50 रुपये प्रति सिलिंडर के हिसाब से इजाफा कर दिया है। गैर सब्सिडी वाले सिलिंडरों की कीमत भी बढ़ा दी गई है। इसके हिसाब से अब इसके लिए 93 रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे। इसके अलावा जेट फ्यूल की कीमत में भी 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। सीधा मतलब यह है कि आपके किचन का बजट और एयर टिकट, दोनों ही महंगा होने जा रहा है। राहुल के इस ट्वीट को 16 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी और एटीएफ की कीमतों को संशोधित करती हैं। यह पिछले माह तेल की औसत कीमत और विदेशी मुद्रा विनिमय दर पर निर्भर करती है। राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा पर लगातार हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा के विकास के वादे को खोखला, विकास पागल हो चुका, जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बता चुके हैं। राहुल छह नवंबर को हिमाचल प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां सिरमौर, चंबा और कांगड़ा में होंगी। राज्य में मतदान नौ नवंबर को होना है।