धनतेरस की संपूर्ण वैदिक पूजा विधि और मुहूर्त
                    
                    
                        
                        09 Oct 2017,
                        
                            428
                        
                    
                    
                    
                 
                    
                  
                    
                        दिवाली से पहले धनत्रयोदशी या धनतेरस की पूजा का शास्त्रों में बहुत बड़ा महत्व बताया गया है. प्रदोष काल में किया गया धनतेरस पूजा हमेशा उत्तम फलदायक होता है. कोई भी पूजा तभी सार्थक होती है जब उसी सही मुहूर्त और उचित तरीके से किया जाए. हम आपको धनतेरस पूजा की विधि विस्तार से बताएंगे. सबसे पहले आपको बता दें मान्यता के अनुसार स्थिर लग्न में धनतेरस पूजा करने से लक्ष्मी जी घर में रुक जाती हैं. 
पूजा विधि
सबसे पहले स्नान करके पूजन सामग्री के साथ पूजा स्थल पर पूर्वाभिमुख (पूर्व दिशा की ओर मुंह करके) आसन लगाकर बैठें. उसके बाद नीचे दी गई विधि अनुसार पूजा प्रारंभ करें-
 
1. नीचे लिखे मंत्र का उच्चारण कर पूजन सामग्री और अपने शरीर पर जल छिड़कें
    ॐ अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोअपी वा.
    य: स्मरेत पुण्डरीकाक्षं स बाहान्तर: शुचि:
 
2. हाथ में अक्षत, फूल, और जल लेकर पूजा का संकल्प करें.
3. भगवान धनवंतरी की मूर्ती के सामने हाथ में अक्षत, फूल, और गंगाजल लेकर आवाहन करें.
    सत्यं च येन निरतं रोगं विधूतं,
   अन्वेषित च सविधिं आरोग्यमस्य।
   गूढं निगूढं औषध्यरूपम्, धन्वन्तरिं च सततं प्रणमामि नित्यं।।
 
इसके बाद भगवान के आवाहन के लिए जल और चावल चढ़ाएं. फिर फल-फूल, गंध, अबीर, गुलाल पुष्प, रोली आदि से विधिवत पूजा करें. अब यदि चांदी के सिक्के की पूजा करें. धनतरेस के दिन भगवान कुबेर की भी पूजा होती है. भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त करने के लिए नतेरस के दिन कुबेर को प्रसन्न करने का मंत्र-शुभ मुहूर्त में धनतेरस के दिन धूप, दीप, नैवैद्ध से पूजन करने के बाद निम्न मंत्र का जाप करें- इस मंत्र का जाप करने से भगवन धनवन्तरी बहुत खुश होते हैं, जिससे धन और वैभव की प्राप्ति होती है।